लखनऊ दिनांक: 07 अप्रैल, 2019
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दिनांक 08.04.2019 को सांय 04ः00 बजे से 07ः00 बजे तक यशपाल सभागार उ0प्र0 हिन्दी संस्थान लखनऊ में काव्य संध्या एवं लोकरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी निदेशक, हिन्दी संस्थान व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 श्री शिशिर ने देते हुये बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव भाषा एवं संस्कृति श्री जितेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि हांेगे। यह कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू के निर्देशन में उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, संस्कृत संस्थान, भाषा संस्थान, उर्दू अकादमी, सिन्धी अकादमी, पंजाबी अकादमी, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 द्वारा समन्वित रूप से आयोजित किया गया है। इस काव्य संध्या एवं लोकरंग कार्यक्रम में प्रख्यात कवियों एवं शायरों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति की जाएगी। उन्होने अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने हेतु अपील की है।
टिप्पणियाँ