मंडी में पहुंचा नया गेहूं, शाहजहांपुर में खरीद शुरू


बरेली। खाद्य विभाग भले ही अब तक ट्रांसपोर्ट और हैंडलिंग की टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं करा पाया हो, लेकिन शाहजहांपुर मंडी में नया गेहूं पहुंचना शुरू हो गया है। सरकारी एजेंसियाें ने शुक्रवार को गेहूं की सिर्फ 71 क्विंटल ही खरीद की, जबकि फ्लोर मिलर्स अब तक करीब 20 हजार क्विंटल खरीद कर चुके हैं। इस बीच खाद्य आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि जब तक निर्वाचन आयोग से अनुमति नहीं मिलती तब तक पुराने ठेकेदारों से ही काम कराया जाए। निर्देश मिलते ही मंडल भर दर्जनों दागी ठेकेदारों भागदौड़ शुरू कर दी है।हूं की नई फसल मंडी में आना शुरू हो गई है, लेकिन अब तक सरकारी खरीद ठप है। शुक्रवार को तिलहर और जलालाबाद केंद्रों पर यूपीएसएस और विपणन शाखा में कागजों पर उपस्थिति दर्ज कराने को सिर्फ 71 क्विंटल खरीद कर शुरूआत कर दी। मंडल के बाकी 599 क्रय केंद्रों पर एक दाना भी नहीं खरीदा गया है।

ठेकों में खेल शुरू
निर्वाचन आयोग से टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की अनुमति नहीं मिली है। इस बीच खाद्य आयुक्त ने सभी आरएफसी और जिलाधिकारियों से कहा है कि अनुमति मिलने तक केंद्रों से गेहूं उठान और गोदामों तक खाद्यान्न पहुंचाने का काम पुराने पंजीकृत ठेकेदारों से करा लिया जाए। इससे कई दागी ठेकेदारों की बांछें खिल उठी हैं। बता दें बीते दिनों कुछ ठेकेदारों ने बदायूं में गोदामों में सरकारी गेहूं न पहुंचाकर बाजार में बेच दिया था। मामले को अफसरों ने रफादफा कर दिया था। यूपी एग्रो, पीएसएफ, यूपीएसएस समेत कुछ क्रय एजेंसियां घपले कराने में काफी आगे हैं। खाद्य आयुक्त के आदेश आते ही दागी ठेकेदारों ने आरएफसी, एफसीआई, एग्रो, पीसीएस आदि कार्यालयों में पैठ बनाना शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि अब ठेकों का खेल शुरू होगा।मंडल में बढ़ गए केंद्र
ठेकेदारों की मिलीभगत से मंडल भर में 79 क्रय बढ़ा दिए हैं। मंडल में कुल 588 केंद्र प्रस्तावित थे जो अब बढ़कर 601 हो गए हैं। सबसे ज्यादा शाहजहांपुर में 209 केंद्र बनाए गए हैं। सबसे कम खरीद लक्ष्य बदायूं में होगा और केंद्र भी सबसे कम 133 हैं।

मंडल में क्रय केंद्र
और खरीद लक्ष्य (लाख मी.टन)
जिला लक्ष्य केंद्र
बरेली 1.59 125
बदायूं 133 1.20
पीलीभीत 134 1.75
शाहजहांपुर 2.70 209

नया गेहूं 18 सौ से 1850 रुपये क्विंटल
बरेली। सबसे पहले नया गेहूं शाहजहांपुर की मंडियों में आना शुरू हुआ है। जिले में करीब सात प्रमुख फ्लोर मिलें हैं। मंडी में पहुंचे नए गेहूं में नमी 17 प्रतिशत है। इसकी कीमत 18 सौ रुपये तक है। शुक्रवार शाम तक मंडी में सूखा यानी 12 प्रतिशत नमी वाला गेहूं साढ़े 18 सौ प्रति क्विंटल तक बिका। सरकारी समर्थन मूल्य 1840 रुपये क्विंटल और बीस रुपये छनाई और केंद्र तक लाने के लिए अलग से मिलते हैं।


टिप्पणियाँ