लखनऊ में राजनाथ को चुनौती दे सकती हैं शत्रुघ्न की पत्नी पूनम: प्रेस रिव्यू



 


 


हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिने अभिनेता और बीजेपी के सांसद रहे शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह कौ चुनौती दे सकती हैं. शत्रु ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है.


अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं कांग्रेस भी उनके ख़िलाफ़ कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी और उनका समर्थन करेगी. लखनऊ भाजपा का मज़बूत गढ़ माना जाता है और यहां से दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी सांसद रहे हैं.


टिप्पणियाँ