लखनऊ : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अम्मार रिजवी से की मुलाकात
दो दिवसीय दौरे पर आए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस के नेता अम्मार रिजवी से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ मंत्री ब्रजेश पाठक और मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थे।
वहीं राजधानी के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिये बहुत प्रयास किये जा रहे हैं। शहर के भीतर तो कई प्रयास हो रहे हैं, बाहर भी आऊटर रिंगरोड बन रही है। चारबाग रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर एंट्री खुलवाई गई है। व्यस्त इलाकों में कई फ्लाई ओवरब्रिज बन रहे हैं।
परिवहन के नये साधन शहरियों को मिले हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि कूड़ा निस्तारण को लेकर ठोस प्रयास नहीं हो सके हैं। इस पर जल्द ही विचार किया जायेगा। कोशिश रहेगी एक ठोस नीति बने, ताकि अगली बार किसी को शिकायत का मौका ही न मिले।
शुक्रवार सुबह निरालानगर माधव सभागार में हुये आयोजन ‘काफी विद होम मिनिस्टर’ में शहर के प्रबुद्ध लोगों से हुये संवाद सत्र में मुक्ता शर्मा के सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के निस्तारण को उठाये गये सवाल पर उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने आश्वस्त करते हुये कहा कि इसको लेकर चुनाव के बाद देखता हूं, ठोस प्लानिंग बनाई जायेगी।
टिप्पणियाँ