सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या इस बार उत्तर प्रदेश से खत्म होगा मुस्लिम सांसदों का सूखा?


नई दिल्ली : 


इस बार का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) कई मायनों में अहम है. एक तरफ तमाम पार्टियां अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए चुनाव मैदान में हैं. तो दूसरी तरफ, यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या इस बार लोकसभा में मुस्लिम सांसदों की संख्या (Muslim Candidates in Lok Sabha) में बढ़ोतरी होती है या नहीं. 2014 में 543 सीटों के लिए हुए चुनाव में सिर्फ 23 मुस्लिम प्रत्याशी लोकसभा में पहुंचने में कामयाब रहे थे. यहां तक कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में तो मुस्लिम उम्मीदवारों का खाता तक नहीं खुला, लेकिन इस बार स्थिति बदली नजर आ रही है. एक तरफ, खुद बीजेपी की स्थिति 2014 जितनी मजबूत नहीं है. तो दूसरी तरफ, विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ पूरे दमखम के साथ मैदान में खड़ा नजर आ रहा है.  


 क्या कहते हैं 2014 के आंकड़े 

2014 में सिर्फ 23 मुस्लिम नेता (Muslim Candidates) लोकसभा में पहुंचने में कामयाब रहे. इनमें पश्चिम बंगाल के सर्वाधिक 8, बिहार के 4, केरल के 3, जम्मू-कश्मीर के 3, असम के 2 और आंध्र प्रदेश के एक सांसद शामिल हैं. वहीं, केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप से भी एक मुस्लिम प्रत्याशी लोकसभा में पहुंचे. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे तमाम राज्यों में मुस्लिम उम्मीदवारों का खाता तक नहीं खुला. वहीं, पिछली बार 53 मुस्लिम उम्मीवार दूसरे स्थान पर रहे थे. लद्दाख से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे गुलाम रजा को बीजेपी के थुपस्तान चेवांग से मात्र 36 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.  


उत्तर प्रदेश में बदल सकती है सूरत 
पिछली बार यूपी में कोई भी मुस्लिम प्रत्याशी (Muslim Candidates) खाता तक नहीं खोल पाया था, लेकिन 19 उम्मीदवार ऐसे थे जो दूसरे स्थान पर रहे थे. 2014 के बाद स्थिति काफी बदल गई है. यूपी में सपा-बसपा गठबंधन (SP-BSP) बीजेपी के खिलाफ एकजुट और आशान्वित है. उप-चुनाव में उन्हें इसका फायदा भी मिला था. 2014 के 'मोदी लहर' में भले ही यूपी से कोई मुस्लिम उम्मीदवार संसद में न पहुंचा हो, लेकिन उप चुनाव में गठबंधन की प्रत्याशी तबस्सुम हसन कैराना से जीतने में कामयाब रहीं. इस बार बदली सियासी परिस्थिति और सपा-बसपा के गठजोड़ को देखते हुए इस बात की संभावना है कि उत्तर प्रदेश मुस्लिम सांसद का सूखा खत्म करने में कामयाब होग


1980 में 49 मुस्लिम नेताओं ने दर्ज की थी जीत 

आंकड़ों पर नजर डालें तो 1980 के चुनाव में सर्वाधिक मुस्लिम उम्मीदवार लोकसभा में पहुंचने में कामयाब रहे थे. 1980 के चुनाव में 49 नेता सदन के लिए चुने गए थे. हालांकि उसके बाद संख्या में गिरावट ही आई है. 2011 की जनगणना के अनुसार देश की कुल मुस्लिम आबादी 17.2 करोड़ है, लेकिन लोकसभा में उनका प्रतिनिधित्व 10 प्रतिशत से भी कम है.  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...