क्या दूसरी बार गाजियाबाद से BJP को ऐतिहासिक जीत दिला पाएंगे जनरल वीके सिंह?


लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जंग का मैदान सज चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना के कई महारथी इस चुनावी समर में हैं. उनमें से एक महारथी पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह हैं, जो दूसरी बार गाजियाबाद लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


जनरल वी के सिंह ने 'आजतक' से खास बातचीत में तमाम चुनावी मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सेनाओं का राजनीतिकरण नहीं किया है, बल्कि सेनाओं को उनका सम्मान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या 1971 की जंग के बाद कांग्रेस को सेनाओं से फायदा नहीं मिला था?


उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के 'मोदी की सेना' वाले बयान को भी गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. देशवासी मोदी के लिए काम कर रहे हैं और वो मोदी की सेना हैं. आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिस तरह से कश्मीर में आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट को कमजोर करने की बात कही है वह दिखाता है कि कांग्रेस की सेनाओं को लेकर क्या मानसिकता है, कांग्रेस देश विरोधियों के साथ खड़ी है.


चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही बड़ी बेटी


बता दें कि जनरल वीके सिंह की दो बेटियां हैं उसमें से बड़ी बेटी मृणालिनी उनके पूरे चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही हैं. कार्यकर्ताओं के साथ लगातार वह घर पर बैठक करती हैं, जबकि जनरल वीके सिंह और उनकी पत्नी भारती सिंह अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.


गाजियाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और धौलाना हैं, जिसमें 4 सीट पर बीजेपी का कब्जा है. केवल धौलाना विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी है.


टिप्पणियाँ