कुंड में डूबने से चार किशोरों की मौत


जयपुर,  (भाषा) बगरू थानाक्षेत्र में सोमवार को चार किशोरों की एक कुंड में डूबने से मौत हो गई। चारों किशोर कुंड में नहाने गए थे।

सहायक पुलिस उपायुक्त (जयपुर पश्चिम) रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि कोदर गांव के नयाबास तहसील के सरदाना की ढाणी में पानी के एक कुंड में नहाने के दौरान डूबने से प्रकाश गुर्जर (16), रोशन गुर्जर (16), कमल गुर्जर (16), और विकास गुर्जर (15) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कुंड के बाहर बच्चों के कपडे़ और चप्पलें देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव निकाले।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


टिप्पणियाँ