कूड़े से निकले तेल का लैब में परीक्षण, बताया फर्नेस ऑयल
बरेली। बाकरगंज में लगे कूड़ा निस्तारण प्लांट से निकले तेल पर सवाल उठाने के बाद कंपनी ने गुजरात की एक लैब से इसकी जांच कराई है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फर्नेस ऑयल (भट्ठी में जलने वाला तेल) है, जिसमें कार्बन और हाईड्रोजन तत्व मौजूद हैं। इसे जलाने पर वातावरण के मानकों के अनुरूप कार्बन डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन और ऑक्सीजन गैस निकलती हैं, इसलिए यह पर्यावरण के लिए नुकसानदेह नहीं है। इस रिपोर्ट के बाद अब बाकरगंज में अन्य कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने को हरी झंडी मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।नगर निगम से करार के बाद गुजरात की अमेजो वेस्ट सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने बाकरगंज में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया था। यहां कूड़े को उच्च ताप पर गर्म करके तेल निकाला जा रहा है। पिछले दिनों नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन. ने इस तेल पर सवाल उठाते हुए इसकी लैब रिपोर्ट मांगी थी। साथ ही बाकरगंज में अन्य प्लांट लगाने पर रोक लगा दी थी। उनका कहना था कि जब तक यह साबित नहीं हो जाता है कि इस प्लांट से निकला तेल पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करेगा, अन्य प्लांट नहीं लगाए जाएंगे। इसके बाद ही कंपनी के लोगों ने तेल का सैंपल लेकर जांच के लिए गुजरात भेजा था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। कंपनी के डायरेक्टर परमवीर सिंह ने बताया कि अब वह इस रिपोर्ट को नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
टिप्पणियाँ