किशोरी से मारपीट, बलात्कार
नोएडा , थाना जेवर क्षेत्र के गांव भगवन्तपुर में रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी को एक व्यक्ति उसके घर से अगवाकर ले गया तथा उसके साथ मारपीट कर जबरन बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक (जेवर) शरद चंद शर्मा ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर में रहने वाली 15 साल की करिश्मा (काल्पनिक नाम) को उसके गांव में ही रहने वाला सतीश नाम का युवक बीती रात उसके घर से उठाकर ले गया तथा उसके साथ मारपीट करके जबरन बलात्कार किया।
सर्कल अधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ