किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म
प्रतापगढ़ (उप्र) , लालगंज कोतवाली के तहत एक गांव में शुक्रवार देर रात एक किशोरी के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है ।
प्रभारी निरीक्षक मनोज तिवारी ने शनिवार को बताया कि परसपुर गांव में शुक्रवार देर रात तेरह वर्षीय किशोरी बारात देख कर घर लौट रही थी कि रास्ते में गाँव के सुरेन्द्र और विजय ने उसे दबोच लिया और उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।
तिवारी के अनुसार परिजन की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है ।
टिप्पणियाँ