किरण खेर अपने पति अनुपम खेर से अमीर
चंडीगढ़, (भाषा) अभिनेत्री से राजनेता बनी चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार किरण खेर अपने पति अनुपम खेर से अधिक अमीर हैं।
बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों के साथ दाखिल अपने हलफनामे में चंडीगढ़ से सांसद किरण ने अपनी संपत्ति 30.88 करोड़ रुपये बताई है जो उनके पति से करीब दोगुनी अधिक है।
किरण (66) ने हलफनामे में अपनी चल संपत्ति 16.97 करोड़ और अचल संपत्ति 13.91 करोड़ रुपये बताई है।
उन्होंने घोषणा की है कि उनके पति अनुपम के पास चल संपत्तियों समेत 16.61 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
टिप्पणियाँ