किम के साथ पहली शिखर वार्ता के लिए व्लादिवोस्तोक पहुंचे पुतिन
व्लादिवोस्तोक (रूस), (एएफपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ अपनी पहली वार्ता के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे।
रूसी प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी।
किम की बख्तरबंद ट्रेन बुधवार को शहर पहुंची थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ फरवरी में हनोई में वार्ता बेनतीजा रहने के बाद किम बृहस्पतिवार को व्लादिवोस्तोक में पुतिन के साथ पहली शिखर वार्ता करेंगे।
उत्तर कोरियाई नेता ने बुधवार दोपहर व्लादिवोस्तोक पहुंचने के बाद कहा, '' मैं उम्मीद करता हूं कि यह बैठक सफल एवं सार्थक रहेगी ।''
टिप्पणियाँ