खेल-खेल में बहन से झगड़ा हुआ तो फंदे पर लटकी बच्ची, वारदात के समय घर में नहीं था कोई
खेल-खेल में छोटी बहन से कहासुनी होने पर इस्लामनगर गांव की 13 वर्षीय बच्ची ने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। इस दौरान परिवार वाले घर में मौजूद नहीं थे। परिजन काम निपटाने के बाद घर लौटे तो टिन शेड में बच्ची का शव लटका देखकर दंग रह गए। कोहराम मचा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई .सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी मुमत्याज कबाड़ का काम करते हैं। गुरुवार सुबह वह काम पर चले गए। उनकी पत्नी रुकसाना दवा लेने चली गईं। घर में 13 वर्षीय पुत्री मेराज बी और 10 साल की नियाज मौजूद थीं। घर में खेलने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद नियाज कमरे में चली गई। इधर, गुस्से में आई मेराज घर में पड़े टिनशेड में गई और दुपट्टे से फंदा गले में लगाकर बल्ली के सहारे फांसी पर लटक गई। दवा लेने के बाद देर शाम रुकसाना घर लौटीं तो टिनशेड में बेटी का शव फंदे पर लटकर देखकर घबरा गईं। उनके चीखने पर आसपास के लोग जमा हो गए। कुछ ही देर में मुमत्याज भी घर पहुंच गए। उन्होंने छोटी बेटी नियाज से बातचीत की तो दोनों के बीच झगड़ा होने की बात सामने आई।
इस बीच परिजन ने शव फंदे से नीचे उतार लिया। इसकी सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस मौके पर जा पहुंची। परिजन ने किसी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। इधर, थाना पुलिस ने मामले की जानकारी आला अफसरों को दी। दूसरे दिन शुक्रवार को बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की मौत फंदे पर लटकने से हुई थी। मेराज बी सात भाई-बहनों में छठे नंबर की थी।
किशोरी के छोटी बहन से झगड़े के बाद फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। मामूली झगड़े में बच्ची का इस तरह से जान दे देना, कहीं न कहीं सामाजिक तौर पर चिंताजनक विषय है।
टिप्पणियाँ