केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, कहा जो पिता व चाचा के न हुुए वह बुआ के क्या होंगे


फर्रुखाबाद में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के नामांकन में सभा करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस व गठबंधन पर करारे प्रहार किए। उन्होंने गठबंधन को कांग्रेस की बैसाखी बताते हुुए कहा कि विपक्षियों में अकेले लड़ने की हिम्मत ही नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने देश से आतंकवाद व भ्रष्टाचार मिटाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगा। भाजपा प्रत्याशी की जीत का माहौल बनाते हुए कहा कि 100 में 60 हमारा, बाकी में बंटवारा। यूपी में अबकी बार 73 पार का नारा दिया। उपमुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत को विधायकों के साथ नामांकन के लिए भेजा। मौर्य स्वयं भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास पर चले गए।दोपहर करीब डेढ़ बजे वे  क्रिश्चियन इंटर कालेज मैदान स्थिति सभास्थल पहुंचे। उन्होंने भारत माता की जय व जयश्री राम के उद्घोष के साथ संबोधन शुरू किया। भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जनता को सांसद नहीं मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। 18 घंटे काम करने वाले मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी से 29 अप्रैल तक रात-दिन एक करने का वादा कराया।


 

टिप्पणियाँ