फर्रुखाबाद में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के नामांकन में सभा करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस व गठबंधन पर करारे प्रहार किए। उन्होंने गठबंधन को कांग्रेस की बैसाखी बताते हुुए कहा कि विपक्षियों में अकेले लड़ने की हिम्मत ही नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने देश से आतंकवाद व भ्रष्टाचार मिटाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगा। भाजपा प्रत्याशी की जीत का माहौल बनाते हुए कहा कि 100 में 60 हमारा, बाकी में बंटवारा। यूपी में अबकी बार 73 पार का नारा दिया। उपमुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत को विधायकों के साथ नामांकन के लिए भेजा। मौर्य स्वयं भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास पर चले गए।दोपहर करीब डेढ़ बजे वे क्रिश्चियन इंटर कालेज मैदान स्थिति सभास्थल पहुंचे। उन्होंने भारत माता की जय व जयश्री राम के उद्घोष के साथ संबोधन शुरू किया। भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जनता को सांसद नहीं मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। 18 घंटे काम करने वाले मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी से 29 अप्रैल तक रात-दिन एक करने का वादा कराया।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ