केंद्रीय मंत्री नकवी को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस, तीन दिन में देना होगा जवाब


 



सेना को लेकर विवादित बयान देने के मामले में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी फंस गए हैं। ऐसे में उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की ओर से नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस वीडियो के आधार पर दिया गया है। उनसे तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा नाहटा ने तीन अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था। इसको लेकर आदर्श रामलीला मैदान में सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए थे और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भाषण भी दिया था। आरोप है कि इसी भाषण में नकवी ने भारतीय सेना को मोदी की सेना कहा था, जिसे सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। भाषण की वीडियो सामने आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मद्देनजर मुख्तार अब्बास नकवी को नोटिस जारी किया है। 

साथ ही कहा है कि पत्र प्राप्त होने के तीन दिनों के भीतर जवाब दिया जाए। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता प्रत्येक व्यक्ति पर समान रूप से लागू है इसका किसी भी प्रकार से उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


टिप्पणियाँ