कांग्रेस प्रत्याशी की कार पर हमला, चालक चोटिल
जयपुर, - राजस्थान के जालौर जिले के हीरपुर पोलिंग स्टेशन के पास सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी की कार पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर हमला किया। पत्थरबाजी में उनका चालक चोटिल हो गया।
जालौर पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने बताया कि रानीवाडा थाना क्षेत्र के हिरपुर पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी की कार पर भाजपा प्रत्याशी समर्थक कलबी समुदाय के तीन चार युवकों ने पत्थरबाजी की जिससे उनके चालक को हल्की चोट लगी है।
उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भी वहां पहुंच गये और दोनों समुदाय के लोगो की बीच कहासुनी हो गयी ।
उन्होंने बताया कि इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये 100 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में एवं शांतिपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
टिप्पणियाँ