कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘मैं भारी मन और बेहद दर्द के साथ आख़िरकार अपनी पुरानी पार्टी से विदा ले रहा हूं. भाजपा वन मैन शो और टू मैन आर्मी बन गई है.’
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के एक हफ्ते बाद बागी भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो गए. बता दें कि आज भाजपा का स्थापना दिवस भी है.
उन्होंने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी में शनिवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इससे पहले ट्वीट करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘मैं 6 अप्रैल को भारी मन और बेहद दर्द के साथ आखिरकार अपनी पुरानी पार्टी से विदा ले रहा हूं, जिसके कारण हम सभी को अच्छी तरह से पता हैं. आज ही बीजेपी का स्थापना दिवस भी है.’
उन्होंने कहा, ‘अपने लोगों के लिए मेरे मन में कोई बुरी भावना नहीं है क्योंकि वे मेरे परिवार की तरह थे और मुझे भारत रत्न नानाजी देशमुख, स्वर्गीय और महान पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और हमारे दोस्त, फिलॉसफर, नेता, गुरु और मार्गदर्शक श्री लालकृष्ण आडवाणी के मार्गदर्शन में बेहतर बनाया गया.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों का भी जिक्र करना चाहूंगा जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और जो अन्याय और लोकशाही को तानाशाही में बदलने के जिम्मेदार हैं. मैं इस वक्त (उन्हें) माफ करता हूं और भूल जाता हूं. पार्टी के कुछ मौजूदा लोगों और नीतियों से मेरे जो मतभेद हैं, उन्होंने मेरे पास पार्टी से रास्ते अलग करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं छोड़ा है.’
उन्होंने कहा, ‘उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हें एकता, समृद्धि, प्रगति, विकास और महिमा के मामले में लोगों, समाज और राष्ट्र की सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी.’
टिप्पणियाँ