जनपद शाहजहाॅपुर/थाना कलान अवैध शस्त्र निर्माण करते 02 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना कलान पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम भैसार के पास रामगंगा नदी की कटरी में घेराबंदी कर 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार यिा गया। 
    गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 04 तमंचे 315 बोर, 04 जीवित, 02 खोखा कारतूस, 02 अधबने तमंचे 315 बोर, 02 रायफल देशी 315 बोर, 01 पोनिया देशी 315 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुए। 
    इस सम्बन्ध में थाना कलान पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया। 


टिप्पणियाँ