जनपद प्रयागराज- थाना कर्नलगंज 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार,


दिनांक 06-04-2019 को थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल वर्मा उर्फ कनक को सलोरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 02 जीवित व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ । 
    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त अच्युदानन्द उर्फ सुमित शुक्ला की हत्या में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। 
    इस संबंध में थाना कर्नलगंज पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त 
1-राहुल वर्मा उर्फ कनक निवासी ग्राम बगमरिया थाना रेवती जनपद बलिया। 
बरामदगी
1- एक तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
2- एक मोबाइल फोन  
जनपद प्रयागराज- थाना हण्डिया

ऽ    30 कुंतल अवैध भांग के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ    एक डीसीएम बरामद  

    दिनांक 06-04-2019 को थाना हण्डिया पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे बगहा रेलवे क्रासिंग से एक डीसीएम को रोककर चेक किया गया तो उसमें 30 कंुतल अवैध भांग बरामद हुई। बरामद भांग की कीमत लगभग 3 लाख रूपये है। 


-2-

    इस संबंध में थाना हण्डिया पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शमीन्द्र यादव निवासी सरदार बिगहाॅ जनपद नालन्दा बिहार।
बरामदगी
1-30 कुंतल अवैध भांग
2-एक डीसीएम 


टिप्पणियाँ