जनपद हापुड/थाना कोतवाली गढमुक्तेश्वर पुलिस कार्यवाही में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली गढमुक्तेश्वर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम फुलडी स्थित नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कां0 संदीप घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में बदमाश नावेद घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 03 खोखा कारतूस व लूट का एक टेम्पो घटना में प्रयुक्त एक थ्री व्हिलर, 5 कट्टे छोटे स्प्रिंग, प्लास्टिक की क्रैप, लोहे का दाना टाईप, लोहे की डाई आदि बरामद हुआ।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली गढमुक्तेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. नावेद निवासी कस्बा व थाना किठोर जनपद मेरठ।
बरामदगी
1- 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 03 खोखा कारतूस
2- लूट का एक टेम्पो
3- 5 कट्टों में छोटे स्प्रिंग
4- घटना में प्रयुक्त एक थ्रीव्हिलर
5- प्लास्टिक की क्रैप, लोहे का दाना टाईप, लोहे की डाई आदि
टिप्पणियाँ