जनपद हापुड़- थाना हापुड़ देहात 05 शातिर लुटेरे गिरफ्तार,


थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा सूचना के आधार धनौरा मोड़ पर चेकिंग के दौरान 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चार तमंचे 315 बोर, 82 जीवित कारतूस व 02 खोखा कारतूस, 01 तमंचा 12 
-6-

बोर, 13 जीवित कारतूस 01 खोखा कारतूस, एक ट्रक 10 टायरा बिना कागजात बरामद हुआ। 
    गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। अभियुक्त मुसाहिद, शेरअली, नासिर, भूरा उर्फ भुरवा के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, मुरादाबाद, दिल्ली के विभिन्न थानेां पर लूट, डकैती, अपहरण, हत्या के प्रयास, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट, धोखाधड़ी आदि के क्रमशः 18, 33, 05 व 22 अभियोग पंजीकृत हैं। 
    इस संबंध में थाना हापुड़ देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल  भेजा गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त 
1-मुसाहिद निवासी सतवीसा ग्राम तौडी थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
2-शेर अली उर्फ बब्लू निवासी नगली थाना किठौर जनपद मेरठ।
3-नासिर निवासी जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
4-भूरा उर्फ भुरवा निवासी जिसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
5-फुरकान निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ।
बरामदगी
1- चार तमंचे 315 बोर, 82 जीवित कारतूस व 02 खोखा कारतूस
2- 01 तमंचा 12 बोर, 13 जीवित कारतूस 01 खोखा कारतूस
3- एक ट्रक 10 टायरा बिना कागजात


टिप्पणियाँ