जलाशय में मिला नाबालिग छात्रा का शव


जींद, सात अप्रैल (भाषा) जिले के गांव कुचराना कलां से तीन दिन पहले अपह्रत हुई 10वीं की नाबालिग छात्रा का शव रविवार सुबह गांव के जलाशय से बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। 



मामले की सूचना पाकर डीएसपी दलीप सिंह, अलेवा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि छात्रा के शरीर तथा गले पर चोट के निशान थे। 



डीएसपी दलीप सिंह ने बताया कि युवती के अपहरण का मामला दर्ज था। युवती का शव जलाशय से बरामद हुआ है। शव के हालात को देखते हुए रोहतक पीजीआई में चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। 

पुलिस के मुताबिक छात्रा के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ हत्या, शव को खुर्द बुर्द करने, एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। 

गांव कुचराना कलां निवासी 10वीं में पढऩे वाली 17 वर्षीय लड़की गत पांच अप्रैल की शाम को घर से गायब हो गई थी। लड़की की मां की शिकायत पर गत दिवस अलेवा थाना पुलिस ने गांव के ही मोनू के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। रविवार सुबह लड़की का शव गांव के जलाशय में देखा गया।


टिप्पणियाँ