एयरपोर्ट से पकड़े तीन युवकों को थाने में बंधक बनाकर उगाही मामले में बड़ा खुलासा, एसटीएफ सीओ भी फंसे


एयरपोर्ट से पकड़े तीन युवकों को बंथरा थाने में बंधक बनाकर उगाही के मामले में चौंकाने वाला सच सामने आया है कि एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर की धमकी देकर 34 लाख की विदेशी मुद्रा लूटी थी। ऑपरेशन क्लीन को लेकर चर्चित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जांच में एसटीएफ की टीम के खेल की परतें उधेड़ डालीं। एयरपोर्ट से लेकर बंथरा थाने तक के सीसीटीवी फुटेज के साथ उच्चाधिकारियों को सौंपी रिपोर्ट में विदेशी मुद्रा लूटने का सच उजागर किया है। एसटीएफ के क्षेत्राधिकारी विजय यादव, निरीक्षक व सिपाही के साथ बंथरा के पूर्व कोतवाल पर दर्ज लूट एवं भ्रष्टाचार की प्राथमिकी की पड़ताल पर उच्चाधिकारियों की नजर है।दिल्ली के अजमेरी गेट के मोहल्ला लालकुआं की गली सावर खान कूचा पंडित निवासी व्यवसायी मो. लुकमान द्वारा पांच मार्च को की गई शिकायत पर जांच के बाद रविवार तड़के एसटीएफ की तीन सदस्यीय टीम व बंथरा के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के खिलाफ फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 34 लाख रुपये की लूट एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मो. लुकमान का कहना है कि वह एक मित्र के साथ तीन मार्च की दोपहर 12 बजे कानपुर के दलेरपुरवा निवासी सलाहउद्दीन और प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी शहनवाज को छोड़ने अमौसी एयरपोर्ट जा रहा था। एयरपोर्ट मोड़ पर स्कॉर्पियो (यूपी 32 बीजी 4485) ने ई-रिक्शा को ओवरटेक किया और गाड़ी से उतरे चार लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच व एसटीएफ गाजियाबाद का बताते हुए घेर लिया। इनमें एक के पास मशीनगन और अन्य के पास रिवॉल्वर थे। लुकमान और उसके साथी ने दुबई की फ्लाइट छूट जाने का वास्ता दिया, लेकिन चारों लोगों ने उन्हें स्कॉर्पियो में लाद लिया। 


फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे भगा दिया 
आरोप है कि स्कॉर्पियो तीन-चार घंटे विभिन्न मार्गों पर दौड़ाने के बाद बंथरा थाने के प्रभारी निरीक्षक के कक्ष में ले गए। आतंकवादी बताकर धमकाते हुए विदेशी मुद्रा के बारे में पूछताछ की। पैसा नंबर एक का बताने पर एनकाउंटर की धमकी दी और करीब 34 लाख रुपये कीमत की विदेशी मुद्रा लूट ली। किसी से शिकायत पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया। बुरी तरह डरे लुकमान ने दिल्ली जाकर परिवारीजनों को जानकारी दी। 34 लाख की विदेशी मुद्रा लुटने से पूरा परिवार परेशान हो उठा। इस पर लुकमान ने 5 मार्च को अपने पिता शहबाज हुसैन के साथ लखनऊ आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी। 


टिप्पणियाँ