एसडीएम मान गए और राजस्व निरीक्षक भी, हो गई परीक्षा


नवाबगंज। वीडियोग्राफी कराए जाने पर बृहस्पतिवार को हंगामा करके परीक्षा का बहिष्कार करने वाले राजस्व निरीक्षकों की परीक्षा शुक्रवार को करा दी गई। शुक्रवार को न एसडीएम की ओर से वीडियोग्राफी पर जोर दिया गया न राजस्व निरीक्षकों ने कोई हंगामा किया। परीक्षा पास कराने के लिए 50 हजार मांगे जाने जैसे कोई आरोप भी नहीं दोहराए। हालांकि परीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।


  बृहस्पतिवार को लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र नवाबगंज में राजस्व निरीक्षक की परीक्षा का पहला दिन था। पहली पाली की परीक्षा संपन्न हो गई लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट एसडीएम अरुणमणि तिवारी निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें राजस्व निरीक्षक एक-दूसरे की कॉपी से प्रश्नपत्र को हल करते मिले। उन्होंने परीक्षा की वीडियोग्राफी कराने के आदेश दिए। वीडियो रिकार्डिंग शुरू होते की राजस्व निरीक्षक परेशान हो उठे। हंगामा करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। एसडीएम पर रिश्वत मांगने के आरोप भी लगाए। शुक्रवार को हुई परीक्षा में प्रशासन ने राजस्व निरीक्षकों के साथ परीक्षा में नरमी बरती। साथ ही परीक्षा की वीडियो रिकार्डिंग भी नहीं कराई गई। नोडल अधिकारी राजेश चंद्र, स्टेटिक मजिस्ट्रेट अरुणमणि तिवारी और प्राचार्य आशुतोष कुमार गुप्ता परीक्षा के दौरान मौजूद रहे। एडीशनल कमिश्नर अरुण कुमार भी लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र पर चल रही परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

‘परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारी मौजूद रहे। एडिशनल कमिश्नर ने भी परीक्षा का जायजा लिया है। परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराई गई है। शुक्रवार को परीक्षा की वीडियोग्राफी नहीं कराई गई। राजस्व निरीक्षकों ने शालीनता के साथ परीक्षा दी है।
- अरुणमणि तिवारी, एसडीएम नवाबगंज

कमिश्नर ने दिया जांच का आदेश
कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने नवाबगंज के लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में राजस्व निरीक्षकों की परीक्षा के दौरान बृहस्पतिवार को हुए हंगामे और परीक्षा का बहिष्कार कर देने के मामले की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षकों का एसडीएम के वीडियोग्राफी कराने पर हंगामा करने की घटना गंभीर है। इस मामले की जांच अपर आयुक्त अरुण कुमार को दी है। जांच आख्या मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर, तहसील प्रशासन ने वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर परीक्षा में हंगामा करने वाले कई राजस्व निरीक्षकों की पहचान भी की है। एसडीएम ने राजस्व परिषद को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है।


टिप्पणियाँ