एएमयू को लेकर चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व मीडिया सलाहकार डॉ. जसीम मोहम्मद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शिकायत चुनाव आयोग से की है। उनका कहना है कि कांग्रेस घोषणा पत्र में एएमयू एवं जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अल्पसंख्यक स्वरूप को बनाए रखने का वादा किया गया है।जबकि इनका मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। डॉ. जसीम मोहम्मद ने प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र में कहा है कि एएमयू के अल्पसंख्यक स्वरूप का मामला फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में कांग्रेस का तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करनी चाहिए। इस तरह के वादे जनता को भ्रमित करते हैं। इसी आधार पर डॉ. जसीम मोहम्मद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डॉ. जसीम का कहना है कि कांग्रेस के कारण ही एएमयू को अल्पसंख्यक स्वरूप के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है।
1981 में एएमयू एक्ट में संशोधन करके एएमयू अमेंडमेंट एक्ट 1981 संसद में पारित किया गया था। उसमें इतनी कमियां छोड़ दी गईं कि एएमयू के अल्पसंख्यक स्वरूप पर प्रश्न उठने लगे। वह 2014 तक सत्ता में रही, अगर कांग्रेस की नीयत साफ होती तो अल्पसंख्यक स्वरूप पर संसद में संशोधन एक्ट क्यों नहीं लाई।
टिप्पणियाँ