एआईएफएफ अर्जुन पुरस्कार के लिये गुरप्रीत और जेजे के नाम की सिफारिश करेगा


नयी दिल्ली, - अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को कहा कि वे अर्जुन पुरस्कार के लिये स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुवा के नाम की सिफारिश करेंगे।



यह दूसरी बार है जब महासंघ ने इन दोनों के नाम की सिफारिश की है। 2017 में एआईएफएफ ने गुरप्रीत और जेजे के साथ भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान बेमबेम देवी के नाम भी सिफारिश की थी जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया था। 



एआईएफएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ''हां, हम उनके नाम की सिफारिश कर रहे हैं और जल्द ही अधिकारिक पत्र भेजेंगे। '' 


टिप्पणियाँ