दोहरे जन्म प्रमाणपत्र मामले मे आज़म खां उनकी पत्नी और विधायक पुत्र के विरुद्ध चार्जशीट



रामपुर । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान पर जाचों का शुरू हुआ सिलसिला अब चार्जशीट तक पहुंच गया है। यूं तो कई मामलों में आजम खान के खिलाफ एसआईटी बनाकर जांच की जा रही है तथा कई मामलों मे एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। 

     इनमें एक विशेष मामला है आजम खान के विधायक पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान के दोहरे जन्म प्रमाण पत्र का जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि  आजम खान उनकी सांसद पत्नी तजीम फातमा ने अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को विधायक का इलेक्शन लडाने के लिए एक कूटरचित जन्मप्रमाण पत्र बनवाया था। पुलिस इस मामले की जांच ही कर रही थी कि आजम खान उनके विधायक पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान और सांसद पत्नी तंजीम फातमा की ओर से इलाहबाद उच्च न्यायालय में रिट दायर की गई थी जिस पर आदेश करते हुए माननीय उच्च न्यायालय नेचार्जशीट दाखिल किये जाने तक  गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।



इस मामले में नया मोड़ उस समय आया जब रामपुर की कोतवाली गंज पूलिस ने चार्जशीट पुलिस उपधीक्षक के समक्ष दाखिल करते हुए रामपुर से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मोहम्मद आजम खान उनके विधायक पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान और उनकी सांसद पत्नी तज़ीन फातमा के विरुद्ध धारा 420,467,468 व 471 के अन्तर्गत चार्जशीट प्रस्तूत करते हुए आरोप पत्र स0 196/19 अदालत हेतू दाखिल कर दिया।


 

         जँच अधिकारी द्वारा चार्जशीट दाखिल किये जाने के बाद एक बार फिर आजम खान और पुलिस प्रशासन के बीच तू डाल डाल मैं पात पात का खेल चल पड़ा है देखना यह होगा चुनाव के बीच आरोप पत्र तय्यार  करने के बाद क्या पुलिस आजम खान उनके विधायक बेटे और सांसद पत्नी के विरुद्ध गिरफ्तारी जैसा कदम उठा पाएंगे।

 


टिप्पणियाँ