दिल्ली में आग लगने से 40 झुग्गियां खाक


नयी दिल्ली,  पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क क्षेत्र में शनिवार को आग लगने से कम से कम 40 झुग्गियां खाक हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 



उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद 15 एलपीजी सिलिंडरों में भी विस्फोट हुआ। 



अग्निशमन विभाग को आग के संबंध में 11 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली थी। इसके बाद 12 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। 



अधिकारियों ने बताया कि 12 बजकर 10 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 



उन्होंने बताया कि आग लगने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है। 


टिप्पणियाँ