कागिसो रबादा की तूफानी गेंदबाजी के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराया।
आरसीबी की मौजूदा सत्र में यह लगातार छठी हार है और टीम को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी पहली टीम नहीं है जिसने लगातार छह हार से शुरुआत की है। दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली की तत्कालीन टीम) भी 2013 में अपने शुरुआती छह मैच हार गई थी।
आरसीबी के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने अय्यर (67) की पारी की बदौलत 18 . 5 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाकर जीत दर्ज की। अय्यर ने 50 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और आठ चौके मारे।
इससे पहले आरसीबी की टीम रबादा (21 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 149 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली (41) और मोईन अली (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए।
मौजूदा सत्र में पहली जीत की तलाश में जुटे आरसीबी के बल्लेबाजों को जूझना पड़ा। गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी जिससे बड़े शाट खेलने में परेशानी हुई।
कोहली ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन पारी के अंत में दो छक्के लगाकर 33 गेंद में एक चौके और दो छक्के से 41 रन बनाने में सफल रहे। मोईन ने 18 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के मारे।
इस जीत से दिल्ली के छह मैचों में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं और टीम पांचवें पायदान पर बरकरार है। आरसीबी की टीम को अपने पहले अंक का इंतजार है और कोहली की टीम आठ टीमों के बीच अंतिम स्थान पर चल रही है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने पहले ओवर में ही शिखर धवन (00) का विकेट गंवा दिया जो टिम साउथी की अपनी पहली ही गेंद को प्वाइंट पर नवदीप सैनी के हाथों में खेल गए।
साउथी के ओवर की अंतिम गेंद में अय्यर भी भाग्यशाली रहे जिनका कैच विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने टपका दिया।
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी ने साउथी के अगले ओवर की पहली चार गेंद पर चौके जड़े जबकि पांचवीं गेंद पर भी लेग बाई के चार रन बने।
अय्यर ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पहली ही गेंद को छह रन के लिए भेजकर छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।
पृथ्वी हालांकि 22 गेंद में 28 रन बनाने के बाद बायें हाथ के स्पिनर पवन नेगी की गेंद पर अक्षदीप नाथ को आसान कैच दे बैठे जिससे अय्यर के साथ उनकी 68 रन की साझेदारी का अंत हुआ। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके मारे।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ