चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव से पूछा- चमार रेजिमेंट का वादा क्यों भूल गए


भीम आर्मी के अध्यक्ष वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके हैं. उससे पहले सपा के घोषणा पत्र पर सवाल उठाना और चमार रेजिमेंट की मांग करना, उनकी चुनावी तैयारी की ओर इशारा करता है.


भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को एक ट्वीट कर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा. चंद्रशेखर ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने अपने घोषणा पत्र में अहीर रेजिमेंट बनाने का वादा तो कर दिया लेकिन वे चमार रेजिमेंट बनाने की बात भूल गए. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार बनने पर अहीर बख्तरबंद रेजिमेंट और गुजरात इंफ्रेंट्री बनाने की बात कही है. उनके इसी चुनावी वादे पर चंद्रशेखर ने करारा हमला बोला है.


भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अखिलेश यादव जी आपको अहीर रेजिमेंट तो याद रही परंतु चमार रेजिमेंट को भूल गए, जबकि हम काफी समय से चमार रेजिमेंट को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. अभी से हमारे समाज की अनदेखी करना शुरू कर दिया है. प्रमोशन में रिजर्वेशन बिल पर भी आपने अबतक जुबान नहीं खोली है.'


 

आपको बता दें कि चंद्रशेखर अब तक बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती के समानांतर खुद की राजनीति करते दिखते रहे हैं. ऐसे में अखिलेश यादव के विरोध में उनका सार्वजनिक तौर पर हमला सपा-बसपा गठबंधन के विरोध की ओर एक इशारा है.


टिप्पणियाँ