चंदौली : अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, पुलिस ने 24 अर्द्धनिर्मित तमंचे किए बरामद


त्तर प्रदेश की चंदौली पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया हैष साथ ही उसके पास से भारी संख्या में अर्द्धनिर्मित असलहे बरामद किए है। 


 

मुगलसराय पुलिस को शिकायत मिल रही थी पड़ाव क्षेत्र में अवैध असलहे बनाने का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद कोतवाल शिवानंद मिश्रा शुक्रवार की रात करीब 11 बजे व्यासनगर स्थित खंडहरनुमा मकान में छापेमारी की। पुलिस ने बलुआ थाना क्षेत्र के नदेसर गांव निवासी संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

मकान के अंदर भारी संख्या में अवैध असलहा बनाने का सामान और कारतूस रखा था। वहां से 12 बोर का दो तमंचा, 315 बोर का तीन तमंचा, एक खराब तमंचा, चार खराब रिवाल्वर, एक खराब पिस्टल, छह कारतूस, अर्द्धनिर्मित नाल, बैरल की सात पाइप के साथ तमंचा बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए। इस दौरान एसएलआर के दो खोखे भी पुलिस के हाथ लगे हैं।


टिप्पणियाँ