चकरोड बंद करने से रास्तों पर भरा पानी


बरेली। भोजीपुरा के गांव चौपारा के लोगों ने चकरोड बंद करने की थाने में शिकायत की है। लोगाें का कहना है कि उनके घरों का पानी एक नाले में होकर चकरोड पर जा रहा था। पास ही एक खेत के मालिक ने करीब 20 साल से जा रहे इस पानी को रोक दिया है। इसके कारण उनके घरों का पानी निकलना बंद हो गया है और रास्ते पर जलभराव हो गया है। खेत मालिक को गांव वालों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष भोजीपुरा से रास्ता और नाला खुलवाने की मांग की है। शिकायत करने वालों में अशोक गिरि, रामकुमार पांडेय, सूरजभान, रामबहादुर, रघुनंदन समेत करीब दो दर्जन लोग शामिल हैं।


टिप्पणियाँ