भाजपा विरोधी वोट का बंटवारा रोकने को सीपीएम करेगी प्रचार
बरेली। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीएम) धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक स्वरूप की रक्षा के लिए भाजपा विरोधी वोट का बंटवारा रोकने के लिए चुनाव प्रचार करेगी। जिला मंत्री राजीव शांत ने बताया कि केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार भाजपा के सामने सक्षम प्रत्याशी को हम समर्थन करेंगे। जहां वामपंथी दलों का सक्षम प्रत्याशी होगा, वहां उसे समर्थन किया जाएगा। सीपीएम केंद्रीय कमेटी, भाजपा हटाओ, वामपंथ की ताकत बढ़ाओ, सीपीएम की ताकत बढ़ाओ और धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक सरकार के गठन का नारा लेकर मैदान में उतरी है।
टिप्पणियाँ