अशोक प्रधान गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
नयी दिल्ली, (भाषा) दिल्ली पुलिस ने अशोक प्रधान गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो हत्या और सशस्त्र लूटपाट के मामलों में वांछित हैं।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उनकी पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी नवीन (21) और दिल्ली के जाफरपुर कलां के निवासी राहुल डागर (20) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) राम गोपाल नाईक के अनुसार पुलिस को रविवार को दोनों के द्वारका-छावला सड़क पर नजफगढ़ नाला क्रॉसिंग पर आने की खबर मिली थी। उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और उन्हें पकड़ा।
पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद की है।
नवीन ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके रिश्ते के भाइयों की गांव में हत्या कर दी गयी थी, उन्हीं का बदला लेने के लिए वह गिरोह से जुड़ा था। पिछले सोमवार को उन्होंने बहादुरगढ़ में अपने गांव के एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश की थी लेकिन वह बच निकला। डागर अपने गांव के अपराधी की जीवन शैली से प्रभावित होकर इस रास्ते पर चल पड़ा।
टिप्पणियाँ