अमेरिका ने अपने नागरिकों से श्रीलंका की यात्रा पर पुनर्विचार करने को कहा
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका में हाल ही में हुए भीषण आतंकवादी हमलों के बाद श्रीलंका के लिए यात्रा चेतावनी का स्तर बढ़ा दिया है और अपने नागरिकों से द्वीपीय राष्ट्र की यात्रा पर पुनर्विचार करने की अपील की है।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी यात्रा परामर्श में यात्रा खतरे का स्तर बढ़ा कर तीन कर दिया है।
मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ''आतंकवादी संगठन श्रीलंका में हमले की योजना लगातार बना रहे हैं। आतंकवादी बिना किसी चेतावनी अथवा हल्की चेतावनी के हमला कर सकते हैं और पर्यटक स्थलों, यातायात ठिकानों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सरकारी संस्थानों, होटलों, क्लबों, रेस्त्रां, प्रार्थना स्थलों, पार्कों, खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शिक्षण संस्थानों, हवाई अड्डों, अस्पतालों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना सकते हैं।
इसमें कहा गया है कि सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर अमेरिकी सरकार की श्रीलंका में अमेरिकी निगरिकों को आपात सेवाएं मुहैया कराने की क्षमताएं हैं।
इस बीच एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर वैरे ने कहा कि जांच में सहयोग के लिए उन्होंने अधिकारियों के एक दल को श्रीलंका भेजा है।
निदेशक ने फॉरेन रिलेशन्स थिंक टैंक की परिषद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ''एफबीआई ने जांच में सहयोग तथा वहां के हमारे सहयोगियों के साथ काम करने के लिए कर्मियों को भेजा है। मेरा मानना है कि यह याद दिलाता है कि यह कल की खबर नहीं है , यह कल की समस्या नहीं है , यह समाप्त नहीं हुई है। ''
टिप्पणियाँ