आडवाणी की टिप्पणी भाजपा व मोदी सरकार की नीतियों पर अविश्वास प्रस्ताव: मायावती


भाजपा संस्थापक लालकृष्ण आडवाणी की टिप्पणी ने भाजपा व मोदी सरकार के विरोधियों को हमला करने का मौका दे दिया है। इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि आडवाणी की टिप्पणी जनता के लिए संदेश है कि ऐसी पार्टी को फिर से सत्ता में लौटने का कोई हक नहीं।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस पर आडवाणी की चुभती हुई टिप्पणी भाजपा व पीएम मोदी की नीतियों व कार्यकलापों पर एक अविश्वास प्रस्ताव की तरह है।

आपको बता दें कि आडवाणी ने पार्टी की स्थापना दिवस के कुछ दिन पहले ही ब्लॉग लिखकर अपने विचारों को साझा किया था। उन्होंने लिखा कि 'देश की सेवा करना मेरा पैशन और मिशन रहा है। देश पहले, फिर पार्टी और उसके बाद मैं। हमारी भारतीय राष्ट्रवाद की तरह हमने भी राजनीतिक रूप से अलग विचार रखने वालों को देशविरोधी नहीं माना है। हमारी पार्टी हर नागरिक के चुनने की आजादी को लेकर प्रतिबद्ध है। अपने उदय के समय से ही भाजपा ने अपने राजनीतिक विरोधियों को अपना दुश्मन नहीं माना है बल्कि विपक्षी के तौर पर देखा है।'

गौरतलब है कि आडवाणी गांधी नगर से लोकसभा सांसद हैं लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया है। इस सीट के लिए अमित शाह ने पर्चा दाखिल कर दिया है। 


टिप्पणियाँ