यूसुफ़ अली बनाए गए यू पी सी सी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के रीजनल चेयरमैन



रामपुर -  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  राहुल गाँधी ने युसुफ अली पूर्व विधायक चमरव्वा को यू पी सी सी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट का  रीजनल चेयरमैन नियुक्त किया है।  यह जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रेस रिलीज़ जारी कर के दी।


    यूसुफ़ अली  बसपा के टिकट पर चमरव्वा विधान सभा क्षेत्र से 2012 मे जीते थे।  2017 चुनाओ के बाद बसपा छोड नसीमुद्दीन सिद्दिक़ी के साथ कांग्रेस  मे चले गए थे।  रामपुर से।लोक सभा के लिये कांग्रेस  पार्टी  के टिकट के लिये जिन नामो पर विचार चल रहा है उसमे अली युसुफ का नाम भी  काफी आगे चल रहा है।  यूसुफ़ अली काफी जनाधार वाले नेता माने जाते है खास कर के अपनी बिरादरी में इनकी काफी पकड़ है और कांग्रेस में भी इनको उचित सम्मान मिला हुआ है।  



टिप्पणियाँ