यू पी गठबंधन के लिए कांग्रेस द्वारा छोड़ी गई सातवीं सीट कही रामपुर तो नहीं !



लखनऊ - प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बताया के कांग्रेस पार्टी यू पी में गटबंधन के लिए 7 सीट छोड़े गी। राजबब्बर ने गटबंधन  के नेताओ पर तंज़ कस्ते हुए कहा कि गटबंधन  के नेताओ ने जिस तरह बड़ा दिल दिखाते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए प्रदेश में २ सीट छोड़ी है।  कांग्रेस पार्टी भी प्रदेश में गटबंधन  के नेताओ के लिए 7 सीटे छोड़ रही है।  गटबंधन  के लिए छोड़ी गई  सीटे है मैनपुरी , कन्नौज , फ़िरोज़ाबाद बाकि बसपा प्रमुख जिस भी सीट से लड़ेगी कांग्रेस वहा अपना प्रत्याशी नहीं उतारे गी साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के नेता चौधरी अजीत सिंह और जयंत चौधरी के खिलाफ भी कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगी।  और एक सीट कोई अन्य भी छोड़ सकती है। 


        राजबब्बर ने पत्रकारों को घटबन्धन के लिए जब सीटे बताई तो उनमे 6 सीटों का ही नाम लिया सातवीं सीट के बारे में पूछे जाने पर वह नाम बताए बिना ही सवाल का जवाब टाल गए बोले अब जब 7 सीटे मुंह से निकली है तो सात सीट ही छोड़ेगे।  ऐसे में सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार वह सातवीं सीट रामपुर हो सकती है दरासल कांग्रेस ने जो सीटे छोड़ी है वह गठबंधन के बड़े नेताओ के लिए छोड़ी है जिनमे मुलायम सिंह यादव , डिंपल यादव और फ़िरोज़ाबाद से अक्षय यादव है।  जिसमे एक और बड़े और क़द्दावर नेता का नाम हो सकता है जो की सपा के सबसे बड़े मुस्लिम नेता आज़म खान का है।  दरअसल आज़म खान का नाम रामपुर लोकसभा सीट से सपा की तरफ से चल रहा है।  ऐसे में ये माना जा रहा है की वो सातवीं सीट रामपुर की हो सकती है ! 


 


टिप्पणियाँ