योगी के कैम्पेन " सुशासन के 2 साल बनाम कुशासन के 5 साल" पर बोले आज़म खान

रामपुर - उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को 2 साल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों बताने के लिए " सुशासन के 2 साल बनाम कुशासन के 5 साल" के नाम से कैंपेन चलाया जा रहा है !  इस कैंपेन मैं उत्तर प्रदेश की पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार के 5 वर्षों और योगी सरकार के 2 वर्षों की तुलना करते हुए उपलब्धियों को बताया जा रहा है ! 



 



इस पर प्रतिक्रिया दे  रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने योगी सरकार के 2 साल और मोदी सरकार के 5 साल की तुलना करते हुए कहां के भले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने कोई भी काम नहीं किया लेकिन मोदी सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में की गई बर्बादी के मुकाबले में कोई बर्बादी भी तो नहीं की है इसलिए योगी सरकार के 2 साल मोदी सरकार के 5 सालों से बेहतर हैं इसलिए योगी आदित्यनाथ जी को अगले प्रधानमंत्री पद के लिए दावा पेश करना चाहिए। 


  5 सालों में जितना विकास कार्य हुआ है उस पर योगी जी की काफी नाराजगी सामने आई है और उन्होंने काफी जांचे बैठा दी है तोड़फोड़ की है हम यह उम्मीद करते हैं थे की छोटी लकीर है बड़ी लकीर बनाएं किसानों के लिए सड़कों पर चलने वालों के लिए सड़कें और पुलों का जितना बड़ा नेटवर्क समाजवादी सरकार ने तैयार किया उससे बड़ा भारतीय जनता पार्टी तैयार करेगी लेकिन क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ इसलिए मैं यह कहना चाहूंगा वह भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय सरकार के 5 साल बनाम अपने 2 साल को तोलने की कोशिश करें 5 साल में यदि कुछ नहीं हुआ है केंद्र की तरफ से और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने 2 साल में कोई बड़ा कारनामा किया है तो यकीनन बड़ा योगदान है कि राज्य सरकार ने ना तो जीएसटी लागू की ना राज्य सरकार ने नोटबंदी करी ना राज्य सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का वादा पूरा किया ना राज्य सरकार ने हर शख्स को 15 से 20 लाख रुपया घर तक पहुंचाने का वादा पूरा किया लिहाजा केंद्रीय भारतीय जनता पार्टी के 5 सालों के सरोकार में उत्तर प्रदेश के 2 साल मैं समझता हूं बेहतर साल थे क्योंकि इन्होंने बनी हुई चीजों को बर्बाद किया लेकिन कोई झूठा वादा नहीं किया तो अच्छा यह हो यह बात अपने सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड में रखें और फिर योगी जी  अगले प्रधान मंत्री की दावेदारी करें।      



    अनिल अंबानी की एरिक्सन कंपनी के  550 करोड़ अदा ना कर पाने पर दिवालिया होने की कगार पर बैठी अनिल अंबानी की कंपनी को जीवन दान देने और अपने भाई अनिल अंबानी को जेल जाने से बचाने के लिए उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी ने 550 करोड़ रुपए अदा करने की घोषणा की है इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने कहा कि यह तो सब नौटंकी है मुकेश अंबानी 550 करोड़ क्या देंगे जिनको मोदी जी ने ही 30,000 करोड रुपए दे रखे हो,,  इससे एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो रहा है कि जिस व्यक्ति ने कभी कागज का जहाज भी नहीं बनाया हो जो अपने 550 करोड़ अदा नहीं कर सकता हो उस व्यक्ति को मोदी जी ने राफेल सौदे में तीस हज़ार करोड़ प्रदान किए।



  आज़म खान ने कहा देखिए इन बड़े लोगों की यह सब नॉटंकियां होती हैं सरकारी धन तो खा जाएंगे दिवालिया बनेंगे बच जाएंगे अब जो पैसा सरप्लस होगा जो इल्जामात  लग रहे हैं अब मैं तो छोटा सा आदमी हूं राफेल का नाम नहीं लूंगा मैं चौकीदारी का जिक्र भी नहीं करूंगा लेकिन जितने बड़े-बड़े स्कैंडल्स हुए हैं किसी नेता ने कहा था इस देश में कि जिस शख्स ने कागज का जहाज नहीं बनाया राफेल कैसे बना लेंगे तो इस धन को कहीं ना कहीं तो सेट करना था लेकिन हम अगर यह कहें कि यह सब नूरा कुश्ती जैसा है इसके अलावा कुछ भी नहीं है।



 


 


टिप्पणियाँ