उ0प्र0 कांग्रेस मीडिया विभाग की नवगठित कमेटियों की बैठक हुई



लखनऊ -उ0प्र0 कांग्रेस मीडिया विभाग की नवगठित कमेटियों की बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस  मुख्यालय में मीडिया विभाग के कोआर्डिनेटर राजीव बख्शी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।   उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के ज्वाइन्ट कोआर्डिनेटर पीयूष मिश्रा ने बताया कि सर्वप्रथम थिंक टैंक की बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी की विचारधारा, कार्यक्रमों, नीतियों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने पर चर्चा हुई। इसके उपरान्त मीडिया विभाग के नवनियुक्त प्रवक्तागणों एवं पैनलिस्टों की बैठक हुई।


 नवगठित कमेटी इस प्रकार हैः-


1. थिंक टैंक- सदस्यगण श्री सुबोध श्रीवास्तव, डा0 हिलाल अहमद, प्रो0 ए0के0 पाण्डेय, श्री उबैद नासिर, सेवानिवृत्त आईएएस श्री अनीस अंसारी, प्रो0 विनोद चन्द्रा, पूर्व विधायक श्री भगवती प्रसाद चैधरी, सेवानिवृत्त आईपीएस श्री आफताब अहमद खान एवं श्री यशवन्त सिंह शामिल हैं। 


2. प्रवक्तागण (ब्रीफिंग)- श्री अमरनाथ अग्रवाल, डा0 हिलाल अहमद, श्री सुरेन्द्र राजपूत, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्रीमती शुचि विश्वास, श्री ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, डा0 उमाशंकर पाण्डेय, श्री जीशान हैदर, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी एवं श्री भगवती प्रसाद चैधरी शामिल हैं। 


3. प्रवक्तागण (पैनलिस्ट)-श्री अंशू अवस्थी, श्री प्रदीप सिंह, श्री अभिषेक राज, श्रीमती सदफ जाफर, डा0 अनूप पटेल, विधायक सुश्री अदिति सिंह, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्री अमित तिवारी‘गुरू’, श्रीमती रफत फातिमा, श्री मुकेश सिंह चैहान, श्रीयशवन्त सिंह एवं श्री सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी शामिल हैं।  


टिप्पणियाँ