तारिक़ सिद्दीक़ी हुए कांग्रेस में शामिल



लखनऊ - ए एम यू  ओल्ड बॉयज यूनियन लखनऊ के अध्यक्ष  तारिक़ सिद्दीक़ी ने आज कांग्रेस ज्वाइन कर ली।  तारिक़ सिद्दीक़ी को पार्टी की सदस्यता यू पी सी सी के अध्यक्ष राजबब्बर ने दिलाई।  तारिक़ सिद्दीक़ी पूर्व में भी कांग्रेस में रह चुके है लेकिन २०१७ विधान सभा चुनावों से पहले किसी बात पर पार्टी ने नाराज़ होकर सपा में चले गए थे।  लेकिन प्रियंका गाँधी के पूर्वी यू पी के प्रभारी बनने के बाद उन्होंने घर वापसी कर ली। 


टिप्पणियाँ