स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर देवेश कुमार पाण्डे, अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी सीतापुर द्वारा चुनाव के संबंध में दी गयी जानकारियाॅ
रामपुर - पुलिस अधीक्षक, रामपुर शिवहरी मीना द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में स्थित सभागार कक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री देवेश कुमार पाण्डे, अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी सीतापुर द्वारा चुनाव के सम्बंध में चुनाव कार्यालय एवं थानों पर चुनाव का कार्य देख रहे पुलिस कर्मियों को चुनाव आयोग से प्राप्त आदेशो-निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया है। इस दौरान श्री सौरभ दीक्षित, सहा पुलिस अधीक्षक, श्री अरूण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, श्री राहुल कुमार प्रभारी चुनाव, सुश्री सलोनी अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी मिलक, श्री विद्या किशोर क्षेत्राधिकारी केमरी, समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी चुनाव सैल, चुनाव कार्यालय में नियुक्त तथा थानों पर चुनाव से संबन्धित कार्य को देख रहे पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ