शहीदों पर राजनीति शर्मनाक: बाकर राजा



अमरोहा- जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक का आयोजन नगर के मोहल्ला बगला में किया गया बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बाकर रजा नकवी ने कह कि जिस तरह भारत सरकार ने पाकिस्तान पर दबाव बनाकर देश के जांबाज पायलट अभिनंदन की भारत वापसी कराई है ठीक उसी तरह भारतीय नेवी के कमांडर कुलभूषण जाधव की भी भारत वापसी कराई जाए उन्होंने पायलट अभिनंदन कि भारतवासी पर खुशी जताई और भारत सरकार से मांग की है कि कुलभूषण जाधव को भी भारत वापस लाया जाए जिलाअध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहीदों पर राजनीति करना शर्मनाक है क्योंकि देश के जवानों ने हमेशा देश की सुरक्षा के लिए कुर्बानी यदि हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी जवानों की शहादत में अपना राजनीतिक फायदा ढूंढ रही है और यह शहीदों का अपमान है बैठक में इदरीश शाह खान मोहम्मद अहमद जैदी जावेद हैदर दानिश हबीब खान आफताब आलम अमित कुमार सोनू इंतजार मेहंदी नईम राजा फैजुद्दीन अब्बास हैदर गुड्डू फरमान अली उमर खान आदि मौजूद रहे


टिप्पणियाँ