सेफ हैंड वर्ल्ड स्कूल का शुभारम्भ




रामपुर -शिक्षा के छेत्र में एक नए आयाम के रूप में सेफ हैंड वर्ल्ड स्कूल का शुभारम्भ हजरतपुर से पीरनपुर रोड पर आर्गेनिक सिटी में नवनिर्मित भवन में हुआ।  
   यह स्कूल अपने आप में विशेष इस लिए माना जा रहा है क्यों की इसकी स्थापना और संचालन शिक्षा जगत के जाने माने लोगो द्वारा किया जा रहा है।  मुख्य रूप से जिनमे शाह फैसल खान है जिनको डी एम् ए रामपुर के साथ -साथ किंग अब्दुल अज़ीज़ यूनिवर्सिटी जेद्दाह में शिक्षण का अनुभव है वही मोहम्मद इमरान खान को डी पी एस इंटरनेशनल में शिक्षण का अनुभव है। . इसी अनुभवी टीम के संरक्षण में स्कूल को नए अंदाज़ में चलाया जायेगा जिसमे घिसे पिटे अंदाज़ को छोर कर प्रोफेशनल तरीके से बच्चो की शिक्षा और विकास पर ज़ोर दिया जायेगा। 
इस मौके पर शाह अराफात खान ने प्रोग्राम का संचालन किया और मेहमानो का स्वागत किया। .



टिप्पणियाँ