सहारनपुर, मेरठ एवं मुरादाबाद मण्डल की 271 समितियों एवं पतंजलि प्राइवेट लि0 के मध्य अनुबन्ध पत्र हस्ताक्षरित



सहारनपुर, मेरठ एवं मुरादाबाद मण्डल की 271 समितियों एवं पतंजलि प्राइवेट लि0 के मध्य अनुबन्ध पत्र हस्ताक्षरित किया गया। इस अनुबंध के उपरान्त समिति के सदस्यों एवं गैर सदस्यों को पतंजलि उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे।

यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में पतंजलि सहकारी आरोग्य केन्द्रों के संचालन हेतु बैठक कर अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित किया गया। इस अनुबंध के तहत समिति सदस्यों एवं कृषकों को स्वदेशी समृद्धि कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा तथा जिन लोगों की खरीद 6 माह में 6000 रुपये का सामान खरीदने पर 5 लाख का जीवन बीमा भी मिलेगा। दुर्घटना आदि में मृत्यु होने पर धनराशि कार्ड धारक के परिवार के उपलब्ध हो जायेगा तथा आंशिक दुर्घटना/अपंगता होने पर 2.50 लाख रुपये का क्लेम मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज की बैठक के उपरान्त नई योजना सहकारिता क्षेत्र में शुरू करने पर समितियां स्वलम्बी बनेंगी, उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।   

प्रमुख सचिव सहकारिता उ0प्र0 तथा आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता श्री एम0वी0एस0 रामीरेड्डी ने बताया कि समितियों को प्रथम बार 01 लाख रुपये का सामान लेना होगा। साफ्टवेयर, पतंजलि द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा, आवश्यकतानुसार समितियों द्वारा सामग्री के आपूर्ति हेतु मांग पत्र प्रेषित किया जायेगा। इस बैठक में श्री अखिलेश कुमार बाजपेयी, श्री शम्भूनाथ तिवारी, अपर निबंधक एवं श्री वी0के0 अग्रवाल, विशेष सलाहकार, श्री एन0के0 सिंह, श्री वी0के0 सिंह, श्री आर0के0 कुलश्रेष्ठ, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक तथा तीनों मण्डलों के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, अपर जिला सहकारिता अधिकारी एवं सहायक विभाग अधिकारी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का संचालन एवं अध्यक्षता आचार्य श्री बालकृष्ण मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पतंजलि योगपीठ ने किया। इस अवसर पर समितियों के सचिवों एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ