सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेलवे में जागरूकता एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है


लखनऊ 26 मार्च 2019 ।  भारतीय रेलवे में विभिन्न स्थानों पर रेलवे स्टेषनों/ डिपो/ट्रेनों में आग लगने की घटनायें प्रकाष में आयी है।  ऐसी घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आगजनित दुघर््ाटनाओं की रोकथाम एवं बचाव हेतु दिनांक 26 मार्च 2019 से 02 अप्रैल 2019 तक मण्डल रेल प्रबन्धक  विजयलक्ष्मी कौषिक के निर्देषानुसार समस्त विभागों में पारस्परिक सामन्जस्य स्थापित करते हुए वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर श्री राघवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जागरूकता एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत विद्युत विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित ठोस कदम उठाये जा रहे है। यह अभियान मण्डल में लखनऊ जं0, गोण्डा जं0, गोरखपुर जं0, ऐषबाग जं0, आनन्दनगर, मैलानी जं0, सीतापुर जं0 एवं बढ़नी स्टेषन पर स्थित विद्युत डिपो के साथ-साथ गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0 तथा मैलानी जं0 पर स्थित गाड़ी प्रकाष एवं वातायान डिपों में चलाया जा रहा है, इसके अतिरिक्त मण्डल में स्थित सभी रेलवे कार्यालयों व रेल परिसरों तथा टेªनों के कोचों में विद्युत उपकरणों तथा फिटिंग्स की जाॅच कर उसे दुरूस्त किया जायेगा अथवा आवष्यकतानुसार उन्हें बदला जायेगा। 

 इस अभियान में केबल ज्वाइंट्स की जाॅच कर उन पर तुरन्त इन्सुलेषन लगाया जाएगा अथवा जंक्षन बाक्स का प्रयोग किया जायेगा। पैनलों में लगे नट-बोल्ट इत्यादि की जाॅच कर, ढ़ीले पाये जाने पर उन्हें टाइट किया जाएगा या बदल दिया जाएगा। जमीन पर खुली अवस्था में रखी हुई केबल में किसी बाहरी आग के स्रोत द्वारा केबलों को क्षति पहुॅचने के साथ ही आग फैलने से रेल सम्पत्ति को नुकसान होने की आषंका को समाप्त करने हेतु इस तरह की खुली केबलों को दीवार के सहारे ले जाये जाने अथवा ट्रेंच में रखने की व्यवस्था सुनिष्चित की जायेगी। स्विच रूम इत्यादि में ’सैण्ड बकेट’ में बालू की उपलब्धता व सभी अग्निषामक यंत्रों की कार्यषीलता सुनिष्चित की जायेगी। इस दिषा में कर्मचारियों  को अग्नि दुर्घटना की स्थिति में बालू एवं अग्निषामक यंत्र के प्रयोग हेतु प्रषिक्षण भी दिया जाएगा। टेªन के डिब्बांे के अन्दर ’फ्यूज डिस्ट्रीब्यूषन बाक्सेज’ या पंखों के ऊपर तथा पैनल इत्यादि में पाये जाने वाले  कचरे या प्लास्टिक स्कैप को ’पिट मेन्टीनेन्स’ के समय साफ किया जाएगा। साथ ही वायरों एवं नटबोल्ट को टाइट करने के साथ बैटरियों के पाजिटिव एवं निगेटिव टर्मिनल को चेक किया जाएगा तथा टर्मिनल पर जेली की भी जाॅच करते हुए यदि आवष्यक पाया गया तो जेली पुनः लगाई जाएगी।

इस तथ्य को सुनिष्चित किया जायेगा कि कहीं पर भी मानक क्षमता से कम क्षमता के केबलों का प्रयोग न हो। यदि केबल गरम हो रहा हो तो उस केबल को सही क्षमता के केबल से बदला जाएगा। ट्राॅसफारमर के एलटी साइड में प्रत्येक सप्ताह R, Y, B  फेज़ो का करेन्ट चेक किया जाएगा। यदि करेन्ट असन्तुलित है तो संतुलित किया जाएगा एवं यदि ट्रांसफारमर का कोई टर्मिनल ढ़ीला है तो उसे टाइट किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की आग की घटना से बचा जा सके।

कर्मचारियों एवं यूनियनों की सहभागिता में आग से बचने हेतु व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्हें आवासों तथा कार्यालयों में विद्युत आग की अवस्था में पानी का इस्तेमाल न करने, बल्कि अन्य उपायों का इस्तेमाल कर आग को बुझाने के लिए जागरूक किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उन्हें केबलों या जंक्षन बाक्स, पैनल इत्यादि के आसपास कोई भी ज्वलनषील पदार्थ न रखने हेतु सतर्क किया जायेगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...