रामपुर यू पी : खूब उड़ा आचार संहिता का मज़ाक। कमल के फूल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखोटे और फोटो वाली पिचकारियाँ बाजार में बड़े पैमाने पर बिकी



 


 


रामपुर - लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और होली का त्यौहार आ गया ऐसे में इस बार होली के रंगों में चुनावी रंग चढ़ चुका है भारतीय जनता पार्टी के चुनावी निशान कमल के फूल वाली पिचकारी  और मोदी जी के नाम और फोटो लगी पिचकारिया और मोदी जी के मुखोटे इस वक़्त आकर्षण का केंद्र बने हुए थे और खूब  ऐसे में सवाल खड़ा हुआ है कि क्या एक राजनैतिक दल का चुनाव निशान और उसके मुखिया के मुखोटे और फोटो वाली पिचकारियाँ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हैं बात मीडिया मैं आने पर क्षेत्राधिकारी भी इस मामले की पड़ताल में जुट गए है और कार्रवाई की बात कर रहे हैं ।


    चुनावी साल में होली हो और भला होली पर चुनाव का रंग ना चढ़े यह कैसे हो सकता है लेकिन जब चुनाव का ऐलान हो गया हो और आचार संहिता लागू कर दी गई हो ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं के भारतीय जनता पार्टी के चुनावी निशान कमल के फूल वाली पिचकारी और भाजपा के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखोटे और उनके फोटो वाली पिचकारियाँ बड़े पैमाने पर मार्केट में फैला दी गई हैं हालांकि यह सब दुकानों पर बेची गई  हैं और लोगो ने  इसे काफी शौक के साथ  ख़रीदा  है ।


     होली पर रंग चढ़े चुनावी और वह भी एक खास दल का ऐसे में दूसरे दलों को आपत्ती होना लाजमी है भारतीय जनता पार्टी के चुनाव में निशान कमल के फूल वाली पिचकारियाँ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखोटे और फोटो वाली पिचकारियाँ बाजार में बड़े पैमाने पर बिक्री किए जाने पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं दूसरे दलों का मानना है कि यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है और एक धार्मिक आयोजन और एक त्यौहार के मौके पर एक राजनीतिक दल ने सोची-समझी प्लानिंग के तहत अपने चुनावी निशान और फोटो वाली पिचकारियाँ मार्केट में फैला कर चुनाव आचार संहिता का मजाक उड़ाया है!  मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद पुलिस भी अब हरकत में आ गई है और मामले की जांच करने और अधिकारी आदर्श चुनाव आचार संहिता का अध्ययन कर उसका उल्लंघन होने की सूरत में कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।


 


टिप्पणियाँ