रामपुर : योगी सरकार ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई !
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही । अभी उर्दू गेट को गिराए हुए चंद दिन भी नहीं गुजरे हैं कि प्रशासन ने दूसरी बड़ी कार्रवाई कर डाली । यह कार्रवााई थी । रामपुर क़िले के नजदीक मदरसा आलिया भवन में चलाए जा रहे रामपुर पब्लिक स्कूल के किड्स सेक्शन के कब्ज़े से 22 कमरों सहित भवन के भाग को कब्जा मुक्त करा कर सरकाााारी यूनानी अस्पताल को क़बजा सौंप दिया । प्रशासन ने यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की और इस कार्रवाई के लिए आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया और रास्ते रोक दिए गए ज़िला प्रशासन ने आज दिन में भारी पुलिस फोर्स के साथ पान-दरीबा के पास स्थित मदरसा आलिया की सरकारी इमारत में राजकीय यूनानी चिकित्सालय के स्टाफ को कब्ज़ा दिलाया ,प्रशासन ने बर्तन बाजार, हामिद गेट, कटरा जलालुद्दीन व चुप शाह मिया की ज़्यारत से रास्ता रोककर , यह कार्येवाही की, भनक लगते ही कुछ सपाई मोके पर पहुचे, लेकिन उनकी एक न चली, और मामूली विरोध के बाद सपाई वापस पार्टी दफ्तर चले गए,गौरतलब रहे सपा सरकार में इस इमारत को जौहर ट्रस्ट को एलाट कर दिया गया था, और इसमें रामपुर पब्लिक स्कूल की ब्रांच खोल दी गयी थी, और पहले से मौजूद राजकीय यूनानी चिकित्सालय को यहाँ से हटा दिया गया था, जिसकी कई संगठनों ने शासन से शिकायत की थी, इन्ही शिकायतों के आधार पर जिला अधिकारी ने आज यह कार्येवाही की।
एडीएम रामपुर ने मीडिया को बताया के यह भवन सरकारी था जिसके एक भाग में जिसमें 22 कमरों और कुछ भवन का भाग शामिल था सरकारी युनानी अस्पताल चलाया जाता था और कुछ भाग को सरकार द्वारा रामपुर पब्लिक स्कूल को दिया गया था जबकि रामपुर पब्लिक स्कूल द्वारा भवन के उस भाग पर भी कब्जा बना लिया गया था जिसमें सरकारी यूनानी अस्पताल चलाया जाता था इस मामले में यूनानी अस्पताल के डॉक्टर की शिकायत पर एफ आई आर भी दर्ज की जा चुकी है और कार्रवाई करते हुए यूनानी अस्पताल की 22 दुकानों और भवन के उस भाग को कब्जा मुक्त करा लिया गया और यूनानी अस्पताल के डॉक्टर को कब्जा सौंप दिया गया है।
टिप्पणियाँ