रामपुर : उर्दू गेट तोड़े जाने पर अब्दुल्लाह आजम खान ने शासन व प्रशासन पर साधा निशाना



रामपुर -चुनाव से कुछ ही दिन पहले अचानक योगी सरकार के फरमान पर रामपुर का स्थित उर्दू गेट घ्वस्त कर दिया गया यह कार्रवाई तड़के 4:00 बजे शुरू हुई और चंद घंटों के अंदर भारी पुलिस बल पीएससी की मौजूदगी में जेसीबी मशीन गर्जना शुरू हुई और देखते ही देखते उर्दू डेट धराशाई हो गया। यह गेट समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान ने बनवाया था जो कि जौहर यूनिवर्सिटी को जाने वाली सड़क पर बनवाया गया था  यह बेहद नीचा गेट था जिससे भारी वाहन ट्रक और बस से नहीं निकल सकती थी इसको बनवाने के पीछे मकसद यूनिवर्सिटी की रोड पर ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही को बाधित करना था। सरकार बदलने के बाद से ही भाजपा नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनि इसको गिरये जाने की मांग उठा रहे थे।


     उर्दू गेट गिराए जाने पर रामपुर की स्वार तहसील के विधायक और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने पत्रकार वार्ता बुलाकर शासन व प्रशासन पर निशाना साधा है अब्दुल्लाह आज़म ने कहा  सवाल यह है कि प्रशासन और सरकार को यह बताना पड़ेगा कि आखिर उर्दू से इतनी नफरत क्यों है उर्दू के नाम से इतना विरोध क्यों है।  

    उन्होंने कहा कि प्रशासन यह तर्क दे रहा है के गेट के चलते वाहनों को गुजरने में कठिनाई होती थी लेकिन उन्हें यह मालूम होना चाहिए रामपुर में ट्रैफिक सिस्टम और सड़कों का बेहतरीन इंतजाम है। प्रशासन पर भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा थोपने का आरोप लगाते हुए अब्दुल्लाह आजम खान ने कहा सरि नफरत उर्दू के नाम पर की गई है और उर्दू गेट से बदला निकाला गया। 

 

        अब्दुल्लाह आजम इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह डाला सारी कार्रवाई के पीछे प्रशासन की साजिश दंगा कराने की थी ता के रामपुर में दंगा हो जाए और यहां से फ़ेल्ते हुए सारे हिंदुस्तान में दंगे हो और भारतीय जनता पार्टी को चुनावी लाभ पहुंचे 

 

     अब्दुल्लाह आजम ने कहा के सवार अवैध खनन का एक गढ़ बन चुका है और इस रोड से अवैध खनन से लदे ओवरलोडेड ट्रकों से यह रोड टूट जाती थी इसीलिए यहां यह गेट लगाया गया था जबकि प्रशासन के अधिकारियों की कमाई अवैध खनन के ट्रकों से होती है और ट्रक इधर ना आने से उनको बड़ा घाटा होता है। 

 

    अब्दुल्लाह आजम ने यहां तक कह डाला अभी तो उर्दू की तोड़ा है उन्हें सूत्रों से यह भी पता चला है कि प्रशासन अब रामपुर स्थित अंबेडकर पार्क में का गेट तोड़ने वाला है और वहां स्थापित अंबेडकर जी की मूर्ति को भी प्रशासन तोड़ना चाहता है

 

 


 


टिप्पणियाँ