राज्यपाल से नेशनल गोल्ड सिल्वर रिफाइनर्स एण्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन, सांगली महाराष्ट्र के पदाधिकारियों ने शिष्टाचारिक भेंट किया
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में नेशनल गोल्ड सिल्वर रिफाइनर्स एण्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन, जिला सांगली महाराष्ट्र के पदाधिकारियों ने शिष्टाचारिक भेंट किया। शिष्टमण्डल मंे श्री प्रताप सेठ सालुंखे अध्यक्ष, श्री शंकरराव पवार सचिव, श्री गणपतराव पुजारी उपाध्यक्ष, सन्तोष पाटील उत्तर प्रदेश प्रमुख अन्य उपस्थित थे। नेशनल गोल्ड सिल्वर रिफाइनर्स एण्ड ज्वेलस एसोसिएशन अखिल भारतीय संस्था के जिसके 5,000 सदस्य कश्मीर से तमिलनाडू तक है तथा विदेश में दुबई, शारजाह, श्रीलंका व नेपाल में भी इसके सदस्य है।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल स्वंय भी जिला सांगली, महाराष्ट्र के आटपाड़ी गांव के रहने वाले है। संस्था के ज्यादातर सदस्य सांगली, सोलापूर, सतारा, कोल्हापूर जैसे अकाल ग्रस्त गांव से है, जहाॅं के ज्यादातर लोग सोना-चांदी के गलाई-सफाई का कार्य करते है। राज्यपाल ने अपने गांव के लोगो से मिलकर अपने बचपन की यादें ताजा की तथा उन्हे शुभकामनाएं देते हुए अपनी पुस्तक चरैवेति! चरैवेति!! की मराठी प्रति भेंट किया।
टिप्पणियाँ